गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- बड़हलगंज, हिंदुस्तान संवाद। बड़हलगंज कस्बे में पुराने बस स्टैंड के पास स्थित रेमंड शॉप में शुक्रवार की रात आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान में रखा अधिकांश कपड़ा आग और धुएं की चपेट में आकर नष्ट हो गया। कस्बा निवासी और रेमंड शॉप के मालिक संजय अग्रवाल के भाई कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की रात दुकान बंद थी। शनिवार सुबह करीब 10 बजे जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर धुआं भरा हुआ था और आग लगी हुई थी। धुएं के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। कर्मचारियों के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार और लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर जब वे स्वयं दुकान पर पहुंचे तो तब भी अंदर घना धुआं भरा हुआ था। कर्मचारियों और आसपास के दुकानदारों की मदद से आग पर ...