सीवान, नवम्बर 16 -- पचरुखी, एक संवाददाता। जेडीयू का गढ़ कहे जाने वाले बड़हरिया विस में आरजेडी के उम्मीदवार को हराकर जेडीयू ने अपना खोया हुआ सम्मान एकबार फिर वापस कर लिया है। साल 2020 में आरजेडी के उम्मीदवार बच्चा जी पाण्डेय ने लगातार तीन बार जेडीयू विधायक रहे श्यामबहादुर सिंह को करीब 3 हजार वोटों से पराजित कर इस सीट पर कब्जा कर लिया था। लेकिन, इसबार राजद ने बच्चा जी पाण्डेय की जगह अरुण गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया। जेडीयू ने श्यामबहादुर सिंह की जगह इंद्रदेव सिंह पटेल पर अपना भरोसा जताया। परिणामस्वरूप जेडीयू के इंद्रदेव पटेल ने राजद के अरुण गुप्ता को 12 हजार 1 सौ 30 मतों से पराजित कर अपना खोया हुआ सम्मान एकबार फिर वापस कर लिया। बतादें कि विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के दौरान पहली बार 2010 में बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान जीराद...