सीवान, जुलाई 15 -- बड़हरिया। प्रखंड़ के तमाम शिवालयों में सावन के पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं और भक्तों में पूजा अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। शिवालय में सुबह में पूजा करने के लिए भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। हरहर महादेव, बमबम भोले और हर हर महादेव के नारे के साथ प्रखंड गूंज उठा। महिलाओं और युवतियां की भीड़ के नजर को देखते हुए सभी शिवालय में स्थानीय प्रशासन की पुख्ता इंतजाम किया गया था। प्रखंड के हरदिया, बड़हरिया, जमुनागढ़, पहाड़पुर, तेतहली, दीनदयालपुर, सावना, बहादुरपुर, धनाव सहित शिवालय में पूजा अर्चना की गई। मौके पर सलोनी कुमारी, अंशिका कुमारी, रानी कुमारी, अजंली कुमारी, रिया कुमारी, लक्की कुमारी, सालोनी गिरी,नीलम गिरी, प्रभावती कुमारी, प्रियंका कुमारी महिलाएं सहित युवतियां ने पूजा अर्चना की। मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि प्रसाद...