सीवान, फरवरी 14 -- बड़हरिया। शबे बारात पर्व को आज धूमधाम से मनाने को लेकर लोगों में काफी अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। मस्जिदों को रंग - बिरंगी प्रकाश से सजावट की गई। जिसको लेकर प्रखंड के बड़हरिया गोपालगंज रोड के मदरसा के समीप फ़जली सदा के मजार शरीफ, लकड़ी दरगाह मजार, चौकी हसन स्थित मजार, सुरहिया बरगद के पास स्थित मजार, कब्रस्तान, मस्जिदों की साफ सफाई की गई है। मौलाना अकील खान मिस्बाही ने बताया की सब्बे बारात की रात ऐसी रात है जिसकी रात की फजीलत काफी अधिक है। इस रात में रातभर जागकर इबादत कर जो दुआएं मांगी जाती हैं, वह कबूल होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...