सीवान, जून 27 -- बड़हरिया। एलिमको भारत सरकार और जिला प्रशासन के सौजन्य से राष्ट्रीय वयोश्री एंड एपिड योजना के तहत प्रखंड के सभागार में वरिष्ठ नागरिक के लिए सहायता यंत्र और उपकरण प्रदान करने के लिए एक जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ संदीप कुमार ने की। शिविर में लगभग 50 लाभुकों को उपकरण देने के लिए जांच किया गया। जांच शिविर में एलिमको विशेषज्ञ के टीम जिसमें डॉ ज्ञाननंदू कुमार सिंह, ऑडियोलॉजिस्ट सैन्य रंजन साहू, मोहित कुमार, हरेराम कुमार साह सहित अन्य कर्मियों ने लाभुकों की दिव्यागंजन की बारीकी से जांच की। बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि जांच शिविर में 50 लाभुकों का चयन किया गया है। जिसको सहायता यंत्र अगले महीने में दिया जाएगा। जिसमें ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड, ब्लाइंड स्टिक, स्मार्ट फोन, स्मार्ट केन, हीयरिंग एड, बैसाखी, वॉकर,...