सीवान, अगस्त 17 -- बड़हरिया से एक संवाददाता के अनुसार, प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख रहीमा खातून, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष रूपेश वर्मा, एमओ परिसर में प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, सीडीपीओ कार्यालय में रहीमा खातून, यूनाइटेड इंटरनेशनल स्कूल में अनवारूलहक हक दरबार अली आजम और नेयाज अहमद, डीसी कालेज में सचिव गौतम रावत,अम्बेडकर कालेज में प्राचार्य ई आलोक कुमार, संगीता टेक्निकल डिग्री कालेज में प्रो रामावतार यादव ने ध्वजारोहण किया। यूनाइटेड इंटरनेशनल स्कूल में 15 अगस्त पर बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जा आयोजन गया। जिसके मुख्यातिथि राजद नेता अनवारूल हक दरबार निर्देशक अली आजम, नेयाज अहमद ने कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया गया। बच्चो कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। चौबे सर, सोनी देवी सहित तमाम शिक्षकों ने बच्चो को भरपूर सहयोग किया...