सीवान, दिसम्बर 21 -- बड़हरिया। विधानसभा क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड के स्थानीय विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल तथा विधानसभा प्रभारी लाल माझी ने संयुक्त रूप से 2025 से 2028 तक चलने वाले जदयू सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत पुराने सदस्यों का नवीकरण करने के साथ-साथ नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में पुराने सदस्यों के नवीकरण के साथ 75 हजार (पचहत्तर हजार) नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य पार्टी द्वारा निर्धारित किया गया है। बैठक की शुरुआत विधायक एवं जिला संगठन प्रभारी द्वारा प्रखंड अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों, प्रखंड कमेटी एवं जिला कमेटी के पदाधिकारियों को प्राथमिक सदस्यता दिला...