सीवान, सितम्बर 23 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कैलगढ़ दक्षिणी पंचायत के रोहरा कला गांव में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरी का अंजाम दिया। इसमें पुलिस त्वरित करवाई करते हुए दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार चोर रोहड़ा कला निवासी जयप्रकाश शर्मा के पुत्र श्याम कुमार वहीं शिवधर हाता निवासी मनोज रामनाथ भगत के पुत्र नीतीश कुमार बताया जाता है। जो रोहड़ा कला निवासी स्व सुखदेव सिंह के पुत्र विनय कुमार के घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया था। बताया गया है कि रोहड़ा कला निवासी विनय कुमार के परिजन भोजन करने के बाद घरों में सोए थे तभी चोरों ने मकान के पीछे से छत पर चढ़कर आंगन में उतर कर सोए अवस्था में बाहर से कमरे को बंद कर दिया था। चार ट्राली बैग, दो पेटी, सोने चांदी के आभूषण सहित नगद 80 हजार रुपया की चोरी कर लिया ...