सीवान, सितम्बर 8 -- बड़हरिया। प्रखंड पूर्व प्रमुख रीता देवी के पति प्रदीप सिंह ने जानलेवा हमला को लेकर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पूर्व प्रमुख पति एसडीपीओ और एसपी को भी इस घटना की सूचना दी है। इसकी सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में लगी हुई है। पूर्व प्रमुख प्रदीप सिंह ने बताया कि शाम को घर वापस लौटने के दौरान हमपर जानलेवा हमला किया गया, किसी तह जान बचाकर पुरैना के किशोर भगत के यहां भागकर अपनी जान बचाई। थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव पुरैना के अरविंद कुमार मुरारी कुमार सहित सहित अन्य के खिलाफ आवेदन दिया है। अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि पांच सितंबर को उनके लड़के प्रशांत कुमार पर भी जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में भी थाने में आवेदन दिया गया है। इन्होंने नकद पैसा, आभूषण सहित अन्य समान को छीनने क...