आरा, अगस्त 18 -- -बिंदगवा-राजापुर और विशुनपुर पंचायत से हुई शुरुआत बड़हरा, संवाद सूत्र। समाजसेवी व उद्योगपति अजय सिंह ने सोमवार को अनूठी राम खिचड़ी यात्रा का भव्य शुभारंभ किया। इस यात्रा का उद्देश्य जात-पात और वर्ग भेद से ऊपर उठकर सनातन परंपराओं का निर्वहन करते हुए समाज को एक सूत्र में पिरोना है। यात्रा के तहत अजय सिंह गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों से राम भिक्षा के रूप में एक मुट्ठी दाल और एक मुट्ठी चावल का संग्रह कर रहे हैं। साथ ही जनसंवाद स्थापित कर समस्याओं को सुन रहे हैं। पहले दिन बिंदगांवा-राजापुर पंचायत और पुराना बिंदगवा विष्णुपुर पंचायत के दो गांवों की यात्रा संपन्न हुई। यात्रा का समापन बंधु छपरा दुर्गा मंदिर में हुआ, जहां एकत्रित दाल और चावल से खिचड़ी बनाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस सामूहिक भोज में हजारों लोग शामिल हुए और एक...