आरा, जुलाई 6 -- बड़हरा, संवाद सूत्र । भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के सेमरिया बाजार पर राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सरोज यादव ने कहा कि हमें एकजुट होकर आने वाले विधानसभा के चुनाव की तैयारी करनी है। वर्तमान सरकार हम लोगों की विरोधी है। विकास के नाम पर केवल बड़बोलापन गया है। पूर्व विधायक ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कार्यों की कड़ी निंदा की । वर्तमान समय में मतदाता सूची में नामावली के सुधार करने के लिए जो कम समय की अवधि निर्धारित की गई, वह कदापि न्याय संगत नहीं है। वर्तमान विधायक की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न उठाया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने की और संचालन प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ राय ने किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...