आरा, जुलाई 9 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर की बड़हरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पड़रिया बांध के पास छापेमारी कर जुआ खेलते चार जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इनमें कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के केवटिया गांव निवासी नीरज कुमार ठाकुर और बड़हरा थाना क्षेत्र के मटुकपुर गांव निवासी उमेश कुमार सोनी, लाला के टोला गांव निवासी सुरेश राय और पड़रिया गांव के लव सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इन जुआरियों के पास से लगभग दस हजार तीन सौ रुपये और ताश का कार्ड बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई को देख पुलिस से छिप जुआ खेलने वाले जुआरियों में डर व्याप्त हो गया है। छापेमारी का नेतृत्व प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार कर रहे थे, जिसमें पुलिस बल के जवान शामिल थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...