आरा, मई 14 -- - विधायक ने उद्घाटन कर कहा-इससे कार्य कराने में लोगों को सहूलियत होगी बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड कार्यालय भवन में बुधवार की दोपहर बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन बड़हरा के भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद बीस सूत्री अध्यक्ष शुभम पाण्डेय और उपाध्यक्ष दुर्गा पटेल की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गई। विधायक ने बीस सूत्री के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ सभी सदस्यों को प्रखंड कार्यालय में वर्षों से पड़े विकास व ग्रामीणों के कार्यों का जल्द निपटारा करा इसका लाभ लाभुकों को दिलाने को कहा। बड़हरा प्रखंड कीके पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर अनियमितता को देख इसे रोक सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम पहल करने पर विशेष बल देने को कहा। विधायक ने बताया कि बीस सूत्री कार्यालय खुलने से आम नागरिकों ...