आरा, अक्टूबर 29 -- आरा। बड़हरा से निर्दलीय प्रत्याशी सूर्यमान सिंह का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। उन्होंने दिनभर कई पंचायतों और गांवों में जनसभाएं कीं और लोगों से समर्थन मांगा। सूर्यमान सिंह ने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है-बड़हरा बने सर्वश्रेष्ठ। जनता से अपील की कि इस चुनाव में जाति या दल नहीं, विकास और ईमानदारी के आधार पर निर्णय लें। बखोरापुर हाई स्कूल के पास सभा कर संवाद की शुरुआत की। इसके बाद सबलपुर और अलेखीतोला हाई स्कूल के पास जनसभा कर स्थानीय समस्याओं को सुना। हाजीपुर के हनुमान मंदिर परिसर में उन्होंने कहा कि बड़हरा की पहचान अब बदलेगी, युवाओं को रोजगार और किसानों को सम्मान मिलेगा। दोपहर में पैगा के काली मंदिर और गुंडी के चार धाम मंदिर के पास सभाओं में उन्होंने कहा कि राजनीति अब सेवा का माध्यम बनेगी, वादा नहीं बल्कि काम दिखेगा। गुं...