रुद्रप्रयाग, मार्च 9 -- जखोली ब्लॉक के बड़मा पट्टी में तीन दिवसीय बड़मा कृषि एवं सांस्कृतिक मेले को लेकर मेला समिति की रविवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही मेले को भव्य बनाने पर जोर दिया गया। मेला स्थल दिगधार में आयोजित बैठक मेला समिति अध्यक्ष विशम्बर रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि 26, 27 और 28 मार्च को तीन दिवसीय बड़मा कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक मेले का आयेाजन किया जाएगा। बैठक में बड़मा पट्टी की जनता से मेले में सहयोग देने का भी आह्वान किया गया। वहीं मेले की भव्यता को लेकर समिति के पदाधिकारियों को भी चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण योगदान देने का अनुरोध किया गया। मेले का जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए जिला प्रशासन से विभागीय स्टॉल लगाने का भी आग्रह करने पर स...