नई दिल्ली, अगस्त 12 -- पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर की बयानबाजी से उनकी हताशा ही ध्वनित होती है, वरना अमेरिकी सरजमीं पर खड़े होकर वह भारत के साथ भविष्य की किसी जंग में परमाणु युद्ध छिड़ने या फिर भारतीय उद्योग व उद्योगपति को निशाना बनाने की बचकानी बातें नहीं करते। तब तो और, जब नोबेल शांति पुरस्कार के लिए लालायित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह सम्मान दिए जाने के एक प्रस्तावक वह खुद हों। बहरहाल, भारतीय विदेश मंत्रालय ने उचित ही मुनीर के इस दुस्साहस का करारा जवाब दिया है और उन्हें याद दिलाया है कि परमाणु युद्ध के भयादोहन को भारत बहुत पहले झटक चुका है। जनरल मुनीर शायद याद नहीं करना चाहते कि भारतीय फौज ने कारगिल में जब उन्हें परास्त किया था, तब भी उनके मुल्क के पास परमाणु हथियार थे और पहलगाम में उनके गुर्गों की 22 अप्रैल की अमा...