रांची, अगस्त 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने रेलमंत्री को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने झारखंड और ओडिशा के ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए बड़बिल से रांची फास्ट मेमू ट्रेन का अतिशीघ्र परिचालन आरंभ करने का आग्रह किया है। पत्र में कहा कि झारखंड के बड़ा जामदा, गुआ, नोवामुंडी, डोंगवापोशी, झींकपानी, चाईबासा, राज-खरसावां व बड़बिल (ओडिशा-क्योंझर जिला) के कोल्हान क्षेत्र से आयरन और बॉक्साइट की माल ढुलाई से चक्रधरपुर रेलमंडल वर्षों से भारतीय रेलवे को सर्वाधिक राजस्व प्रदान करनेवाला क्षेत्र रहा है। बावजूद इसके इस क्षेत्र की एक बड़ी जनसंख्या रेल आवागमन की पर्यापत सुविधा से वंचित है। सड़क मार्ग से सफर करने पर क्षेत्र की ग्रामीण जनता को किराया के रूप में अधिक खर्च करना भी पड़ता है। सांसद ने कहा कि कोल्हान क्षेत्र के लिए रां...