जमशेदपुर, जून 19 -- जनशताब्दी एक्सप्रेस पर बड़बिल स्टेशन के आउटर पर मंगलवार रात आठ बजे के बाद बदमाश ने पथराव कर दिया। इससे डी-12 कोच में सीट नंबर 84 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। शीशा टूटने से कोई जख्मी नहीं हुआ, लेकिन कोच के यात्रियों में दहशत फैल गई थी। ट्रेन ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और सुरक्षा जवानों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। क्षतिग्रस्त सीट की स्थिति देखकर यात्रियों को दूसरी सीट पर बैठाया गया। वहीं, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस पर हुई इस घटना की जानकारी चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय को दी गई। इसके बाद आरपीएफ ने मामला दर्ज किया है, हालांकि ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले की पहचान अबतक नहीं हो सकी है। मालूम हो कि आरपीएफ लगातार पथराव की घटनाएं रोकने के लिए लाइन किनारे की बस्तियों में जागरूकता अभियान चला रही है, इसके बावजूद चक्र...