बदायूं, मई 1 -- अंबियापुर एवं तहसील की संयुक्त टीम ने बुधवार को गांव बड़नौमी में करीब 150 मीटर चकमार्ग को खाली कर ट्रैक्टर से जुतवा कर भूमि को समतल कराया। जिससे कब्जा करने वाले लोगों में खासा हड़कंप मच गया है। बीडीओ शैली गोविल एवं नायब तहसीलदार बदन सिंह ने बताया क्षेत्र के गांव बड़नौमी में एक किसान ने करीब 150 मीटर लंबे चकमार्ग पर अवैध कब्जा कर अपने खेत में मिला लिया था। जिससे अन्य किसानों को खेत में जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर गांव के लोगों ने डीएम एवं समाधान दिवस में इसकी शिकायत की। बुधवार को राजस्व और विकास खंड की टीम ने इस चकमार्ग की पैमाइश कराने के बाद खाली करा दिया। इस मौके पर सचिव दीपक कुमार, चंद्रप्रकाश, रविंद्र पटेल, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...