सहारनपुर, अक्टूबर 14 -- 40वीं नेशनल जूनियर एथलीट चैंपियनशिप में बडगांव के अनुज ने 18.31 मीटर गोला फेंककर सिल्वर पदक जीतकर जिले व प्रदेश का मान बढाया है। पदक जीतने पर ग्रामीणों ने अनुज को बधाई दी है। उडीसा के भुवनेश्वर के कलिगा स्टेडियम में आयोजित 40वीं नेशनल जूनियर एथलीट चैंपियनशिप में बडगांव के अनुज रूहेला पुत्र प्रमोद कुमार ने 18.31मीटर गोला फेंककर सिल्वर पदक पर कब्जा जमाकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। पदक जीतने पर अनुज के घर बधाई देने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। ग्राम प्रधानपति शिवकुमार राणा ने भी अनुज को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। अनुज ने राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...