गढ़वा, नवम्बर 23 -- रंका, प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय में रेनबो क्लब के तत्वावधान में रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला 20 सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष नीतेश सिंह, धर्मेंद्र पाठक, देवेंद्र तिवारी, शिव शंकर राम सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में किक मारकर किया। हाई स्कूल के मैदान में पहला मैच बड़गड़ और सिरोईकला टीम के बीच खेला गया। उसमें बड़गड़ी की टीम ने मैच 2-1 से जीत लिया। मौके पर नीतेश ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खेल के विकास के लिए सरकार नियमित काम कर रही है। साथ ही विभिन्न प्रखंडों में खेल मैदान और स्टेडियम का भी निर्माण किया जा रहा है। खिलाड़ियों को किसी तरह की सुविधा की कमी नहीं होगी। खेल में भी करियर की कमी नहीं है। खिलाड़ी खेल में भी करियर संवार सकते ...