फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बड़खल झील में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पाइप डाले जाएंगे। ओवरफ्लो होने की स्थिति में पानी को पाइपों के जरिये रजवाहों में छोड़ा जाएगा। इसे लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से सर्वे शुरू कर दिया जाएगा। योजना पर जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि मानसून में इस खामी को हिन्दुस्तान ने उजागर किया था। दो दशक पहले सूख चुकी अरावली की वादियों में बसी बड़खल झील का स्मार्ट सिटी परियोजना के तरह विकसित किया जा रहा है। सेक्टर-21डी में बने एसटीपी से रोजाना करीब पांच एमएलडी पानी छोड़ा जाता है, जिससे झील अब करीब छह फुट तक पानी से भर गई है। साथ ही झील का जीर्णोद्धार कार्य तेजी से जारी है। मुंबई के मरीज ड्राइव की तर्ज पर सुंदर घाट बनाए हैं। सुंदर लाइटें लगाने के साथ बच्चों के खेलने के लिए मन...