फरीदाबाद, फरवरी 16 -- फरीदाबाद। बड़खल झील में उगी जलकुंभी हटाने का कार्य स्मार्ट सिटी की जगह नगर निगम करेगा। चुनावी घोषणा से पहले हुई बोर्ड बैठक में इस पर फैसला हुआ है। दूसरी तरफ निगम ने चुनाव बाद योजना को सिरे चढ़ाने की तैयारी की है, जिससे जलजीवों की सांस लेने के लिए हवा मिल सकेगी। अरावली की वादियों में बसी सुप्रसिद्ध बड़खल झील को गुलजार करने की कवायद तेजी से जारी है। सेक्टर-21ए में बने सीवर शोधन संयंत्र से झील को पानी से भरने के लिए रोजाना पांच एमएलडी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा झील परिसर को विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है। बांध पर सुंदर टाइल्स बिछाई जा रही हैं। बच्चों के लिए मनोरंजन स्थल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही नियमित रूप देखरेख के अभाव में झील में काफी संख्या में जलकुंभी उग आई है, जिसने पूरी झील को कवर कर लिय...