उत्तरकाशी, सितम्बर 5 -- बड़कोट गांव के एक युवक के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। युवक के साथ मारपीट के मामले में शुक्रवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के नेतृत्व में नगरवासियों द्वारा बड़कोट पुलिस के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और थाने का घेराव किया। इसके बाद सभी लोगों थाने के आगे सड़क पर धरने पर बैठ गए और थानाध्यक्ष को हटाने और युवक के साथ मारपीट करने के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला बीती 3 सितंबर का है जब बड़कोट गांव के मेले के दौरान रात को पुलिस ने बड़कोट गांव निवासी सुमिल सिंह रावत को पकड़ा। युवक के साथ पुलिस पर मारपीट करने के आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब उक्त युवक गुरुवार को स्थानीय विधायक संजय डोभाल के आवास पर ग्रामीणों के साथ पहुंचा और पुलिस द्वारा की गई मारपीट करने...