छपरा, फरवरी 7 -- जलालपुर। प्रखंड के बड़की संवरी गांव में प्रशाशन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार को अवैध कब्जा हटाया गया। इस दौरान काफी संख्या में महिला व पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। सीओ अविनाश कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर अवैध कब्जा हटाया गया। गांव के कुल नौ लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा किया था। नोटिश दिए जाने के बावजूद इन लोगो ने स्वत: कब्जा नहीं हटाया गया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। सीओ ने बताया कि पुनः अवैध कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...