हजारीबाग, मई 13 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि बड़कागांव में भी पेयजल के लिए मारामारी है। यहां योजना की दुगर्ति का अंदाजा इस बात से सहज लगाया जा सकता है कि टंकी का निर्माण का समय बढ़ रहा है 5 करोड़ की योजना का लागत बढ़कर नौ करोड़ हो गया है और काम पूरा नहीं हुआ है। प्रखंड में करोड़ों खर्च करने के बावजूद लोगों को पेयजल के लिए पानी के लिए तरस रहे हैं 1,85,000 हजार जनसंख्या वाला प्रखंड के 23 पंचायत अंतर्गत 84 गांव में 628 पीएचडी विभाग एवं 45, 15 वें वित्त विभाग से सोलर जलमीनार और 2000 हजार से अधिक चापानल लगाए गए हैं, जिसमें से 200 खराब चापानल हैं । ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियो के द्वारा लगातार मिल रही शिकायत प्रखंड में सोलर जल मीनार योजना के नाम पर सिर्फ राशि की बंदरबांट की गई है । प्रखंड में लगाएं गए कुछ ही सोलर जलमीनार से पानी मिल रहे है। जबकि अधिकतर...