मधुबनी, मई 27 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मन्दिर में बट सावित्री पूजन का आयोजन किया गया। मन्दिर के पुजारी पंकज झा शास्त्री ने व्रतियों को वैदिक मंत्र से पूजा करवाया और कहा कि वट सावित्री व्रत रखने से महिलाओं को वैवाहिक जीवन में पति की लम्बी आयु और परिवार मे सुख शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मौके पर सचिव राजू कुमार राज सहित कई लोग थे। वट सावित्री को लेकर बाजार में लोकल बम्बई आम 100 रुपए किलो और शाही लीची 300 रुपए सैकड़ा बिका। पटवा दुकान और पान दुकान पर भी भीड़ थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...