आगरा, नवम्बर 7 -- बाह,हिन्दुस्तान संवाद। बटेश्वर के टिनशेड में पोरसा (मुरैना) के रजूपुरा गांव के संत हंसराज (70) ने गुरुवार सुबह 11 बजे देह त्याग दी। वह अन्य संतों के साथ धूमनी रमाए बैठे थे। सूचना पर बाह पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही संत का पार्थिव शरीर अपने साथ ले गये। रजूपुरा के संजय तोमर, विक्की ने बताया कि उनके पिता ने 20 साल पहले सन्यास लिया था। 10 दिन पहले बटेश्वर आए थे। वह महामंडलेश्वर बाबा बालकदास के शिष्य थे। पहले और दूसरे शाही स्नान में शामिल हुए थे। संतों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार तड़के 4 बजे उन्होंने यमुना स्नान किया था। स्नान के बाद टिनशेड में धुमनी रमा कर बैठ गये थे। शिव के भजन करते करते अचानक देह त्याग दी। महामंडलेश्वर बाबा बालकदास मौके पर पहुंच गये। परिजन भी पुलिस ने बुला लिए।

हिंदी हि...