दरभंगा, सितम्बर 6 -- सिंहवाड़ा। नगर पंचायत सिंहवाड़ा स्थित बटेश्वर नाथ धाम परिसर से चोरों ने दो बाइकों की चोरी कर ली। कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी सुकेश कुमार मंडल ने बताया कि वह परिसर में बाइक खड़ी कर बाबा बटेश्वर की पूजा में लीन हो गये। एक घंटा बाद जब मंदिर से निकले तो उनकी बाइक गायब थी। दूसरी ओर सिंहवाड़ा निवासी भरत सहनी ने बताया कि वह अपनी बाइक बटेश्वर नाथ धाम परिसर में खड़ी कर सिंहवाड़ा पुल स्थित मछली बाजार में मछली बेच रहा था। मछली बेचकर जब लौटा तो देखा की बाइक गायब है। दोनों ने सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...