वाराणसी, मई 15 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। शिवाजी नगर कॉलोनी रमना स्थित श्रीस्वामी नारायणानंद तीर्थ वेद विद्यालय में 55 नवप्रवेशी छात्रों का उपनयन संस्कार कराया गया। बुधवार को अस्सी स्थित रामेश्वर मठ में उपनयन के विधान स्वामी लखन स्वरूप ब्रह्मचारी के सानिध्य हुआ। इसके बाद छात्रों की वेद शिक्षा आरंभ की गई। छात्रों को यज्ञोपवीत पहनाकर, आचमन, संकल्प, गायत्री दीक्षा तथा गुरुसेवा की शिक्षा दी गई। उपनयन के विधान पं. अमित कुमार पांडेय के आचार्यत्व में डॉ. अशोक कुमार पांडेय, श्रीनिवास ईनामदार, सुरेश शर्मा, डॉ. शंकर प्रसाद गौतम, योगेश, विपुल, अवनीश, अजय आदि ने कराया। विद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ. दिव्यचेतन ब्रह्मचारी ने कहा कि उपनयन केवल संस्कार नहीं बल्कि एक वैदिक जीवन शैली का प्रारम्भ है। यज्ञोपवीतधारण के साथ जब विद्यार्थी गायत्री मंत्र का जाप करता...