बरेली, जुलाई 25 -- शाही। गांव सिहौर में मकान के बंटबारे को विवाद चल रहा है। शुक्रवार की रात लक्की देवी के घर में उसके चचिया ससुर अपने तीन साथियों के साथ लाठी-डंडा लेकर घर में घुस आए और गाली गलौज की। विरोध करने पर लालाराम, संकेत, हरप्रसाद, किशन लाल निवासी सिहौर ने महिला व उसके भाइयों को लाठी डंडों से पीटा। जिससे तीनों घायल हो गए। लक्की देवी की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...