बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- 28 दिन में तैयार, किसानों के लिए वरदान केवीके में किसानों को दिया गया प्रशिक्षण हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र(केवीके) में मशरूम उत्पादन के विषय पर प्रशिक्षुओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। वैज्ञानिकों ने आसान विधि से बटन मशरूम उगाने का तरीका बताया। उन्होंने कहा कि यह 28 दिन में तैयार हो जाता है और किसानों के लिए वरदान है। इसके उत्पादन से किसानों को बंपर मुनाफा होगा। डॉ. ज्योति सिन्हा ने बताया कि कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाला यह स्वास्थ्यवर्द्धक उत्पाद छोटे किसानों के लिए आकर्षक विकल्प है। यह कैंसररोधी गुणों से भरपूर और विटामिन-एंटीऑक्सीडेंट का खजाना है। एसबीआई ने भी किसानों को ऋण देकर आर्थिक तरक्की में सहयोग का आश्वासन दिया है। जल्दी मुनाफा कमाने के लिए इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए यह ...