मेरठ, अगस्त 26 -- गांव बटजेवरा में सोमवार सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई।‌ तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। गांव निवासी रोहताश, उसका भतीजा शिवम घायल अवस्था में कंकरखेड़ा थाने पहुंचे। रोहताश ने बताया कि गांव के रहने वाले वाले कुछ लोगों ने उस पर और परिवार पर हमला किया है। वहीं, दूसरे पक्ष का निगम घायल अवस्था में परिजनों को लेकर थाने पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि चार बाइक पर सवार नकाबपोश 12 लोगों ने उसे रास्ते में रोककर पीटा। दो चोरों को दबोचा कंकरखेड़ा। सोमवार सुबह सरधना फ्लाईओवर के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम दो युवकों को रोककर चेकिंग की तो इनके पास से कट्टा बरामद हुआ, जिसमें कई टोटियां थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों बंद मकानों से टोटियों को चोरी करते थे।‌ पुलिस ने दोनों आरोप...