लखीमपुरखीरी, जनवरी 7 -- भीरा वनरेंज क्षेत्र के बझेड़ा में मंगलवार रात आबादी के पास एक वन्यजीव के दिखने से लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने शारदा नदी के तलहटी में कुछ पगचिह्न देखे, जिसके बाद वन विभाग ने मौके पर जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, रात में कुछ आहट सुनाई दी थी। सुबह उठकर देखने पर नदी किनारे ये पगचिह्न मिले। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, खासकर शाम ढलने के बाद बच्चे और महिलाएं घरों में ही रह रहे हैं। भीरा वन दरोगा शरद मिश्र ने इस मामले पर बताया कि मिले पगचिह्न तेंदुए के नहीं लग रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर जाकर जांच करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...