औरंगाबाद, मई 16 -- जिला आपदा प्रबंधन के तत्वावधान में सामाजिक संस्था ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण द्वारा बज्रपात से बचाव के लिए गुरुवार को नुक्कड़ नाटक माध्यम से हसपुरा पंचायत के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया। कला जत्था के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से जन समुदाय के बीच मध्य विद्यालय हसपुरा, हसपुरा बड़ी खेल मैदान तथा डीह के देवी स्थान पर नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया। अपने कला के माध्यम से संदेश दिया कि जब-जब बिजली चमके तो मोबाईल का स्विच ऑफ कर दें। इसी पर आधारित एक गीत गाकर लोगों को सुरक्षित रहने के तरीका बताया गया। वज्रपात के खतरे से पूर्व सावधानियां बरतने की सलाह दी। रंगकर्मी मो फिरोज अहमद ने कहा कि वज्रपात के दौरान हमे धातुओं, बिजली, नहर, आहार से दूर रहना चाहिए। खुले में भी नही रहना चाहिए। घर के अंदर रहना चाहिए। मोबाइल स्व...