प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रयागराज की समृद्ध सांस्कृतिक व साहित्यिक विरासत को समर्पित बज्म-ए-विरासत की दूसरी महफिल का आयोजन 19 दिसंबर से होने जा रहा है। बिशप जॉनसन स्कूल परिसर में तीन दिनों में कई सत्रों में अलग-अलग विषय पर कार्यक्रम होंगे। इसका उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया करेंगे। यह जानकारी प्रख्यात निर्माता-निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि महफिल के दूसरे संस्करण में इलाहाबाद की कथा को शामिल किया गया है। जिसमें इलाहाबाद की कहानी पर बातचीत की जाएगी। 19 दिसंबर को उद्घाटन के बाद दास्तान ए सरफरोशी (दास्तागोई) में हिमांशु बाजपेई व वेदांत भरद्वाज रहेंगे। यह कार्यक्रम काकोरी कांड के शहीदों को समर्पित होगा। दूसरे सत्र में इलाहाबाद की लंतरानी में प...