हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी। ग्राम बजूनिया हल्दू व पनियाली में पिछले 10 से 12 दिनों से हाथियों का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों ने शनिवार को वन विभाग को पत्र लिख कर मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है। बजूनिया हल्दू के ग्राम प्रधान दिनेश चन्द्र व पनियाला के ग्राम प्रधान कपिल सिंह देवका ने फतेहपुर रेंज के रेंजर को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि हाथियों ने ग्रामीणों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है, वहीं हाथी हमलावर भी हो रहे हैं। इसके अलावा गांव में गुलदार का मूवमेंट भी हो रहा है। ग्रामीणों ने वन अधिकारियों से सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग, सुरक्षा दीवार, गड्ढे आदि बनाने की मांग की है ताकि हाथियों के मूवमेंट को रोका जा सके। फतेहपुर रेंज के रेंजर प्रदीप कुमार असगोला ने बताया कि मामले में ठोस कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...