मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- बजाज शुगर मिल परिसर में एक विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एसीएमओ डॉ. दिव्या वर्मा व सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रणव तेवतिया ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिल कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों समेत कुल 142 लोगों की आंखों की गहन जांच की। परीक्षण के दौरान 12 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा, अन्य मरीजों को मौके पर ही मुफ्त दवाइयां और चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर मिल के इकाई प्रमुख चंद्रवीर सिंह, संजय मिश्रा, असीम श्रीवास्तव व डा. उमंग श्रीवास्तव समेत मिल अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...