जहानाबाद, अगस्त 5 -- धंधे में संलिप्त किया गया एक कारोबारी को गिरफ्तार कुर्था, एक संवाददाता। बजाज कंज्यूमर कोर कंपनी की जांच टीम ने कुर्था थाना की पुलिस की मदद से मंगलवार को कुर्था नगर पंचायत के वार्ड नं पांच स्थित एक घर व दुकान में छापेमारी की। छापेमारी में बजाज अलमोंड ड्रॉप तेल की नकली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में तैयार किया गया बजाज अलमोंड ड्रॉप तेल, रैपर, खाली शीशी व अन्य सामग्री बरामद हुई है। वहीं धंधे में संलिप्त एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में पिछले कुछ महीनों से नकली बजाज तेल का निर्माण व बिक्री की गोपनीय सूचना पर बजाज कंज्यूमर कोर कंपनी की टीम बाजारों में सर्वे कर जानकारी ले रही थी। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने अपना जाल बिछा कर पुख्ता सूचना मिलने पर उक्त मामले ...