अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़। बज़्म-ए-अदब की मासिक बैठक वरिष्ठ साहित्यप्रेमी शैदा सलमान के आवास पर की गई। संगठन की सदस्याओं के साथ-साथ शहर की अनेक सम्मानित और साहित्यप्रेमी महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की। इस दौरान बज़्म-ए-अदब मैगज़ीन का नया अंक भी जारी किया गया, जो हमेशा की तरह आकर्षक डिज़ाइन और देश के नामी साहित्यकारों की गद्य और पद्य रचनाओं से सुसज्जित है। बैठक में अफ़्शां मलिक ने अपने रोचक व्यंग्यात्मक लेख से माहौल को ठहाकों से गुंजायमान कर दिया। वहीं, कहकशां खान ने अपनी एक भावपूर्ण कविता और लघु कहानी प्रस्तुत कर सराहना बटोरी। डॉ. मुस्तबशिरा ने मशहूर शायरा शफीक फ़ातिमा शैरी पर अपने शोधपूर्ण लेख का वाचन कर सभी का दिल जीता। इसके अलावा आयशा मुनीरा ने एक मनमोहक कहानी और रमज़ान की रौनकों पर दिलचस्प टिप्पणी पेश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की...