मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- मुरादाबाद। साइबर ठगों ने अमरोहा के रेता बजरी व्यापारी सरफराज का मोबाइल हैक कर उनके खाते से 6.08 लाख रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया तो साइबर ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित व्यापारी ने गुरुवार को भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जनपद अमरोहा के थाना गजरौला के सैदपुर सरफराज ने भोजपुर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि भोजपुर की एसबीआई शाखा में उनका खाता है। बीती 22 दिसंबर को उनके मोबाइल पर अचानक कॉल और मैसेज आने बंद हो गए थे। सुबह करीब चार बजे कुछ लोगों ने उन्हें दूसरे मोबाइल पर कॉल की तब उन्हें अपना पहला मोबाइल चेक किया। जिससे पता चला कि मोबाइल हैक हो गया। मोबाइल काम नहीं कर रहा था। उसी दिन सुबह करीब दो बजे एक मैसेज आया। जिसमें पांच लाख रुप...