बदायूं, नवम्बर 26 -- बदायूं, संवाददाता। बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जीएस हीरो जूनियर क्रिकेट प्रीमियर लीग के मंगलवार को दो मैच खेले गये। पहला मैच बजरंग ब्लास्टर बनाम रॉयल चैलेंजर्स के मध्य खेला गया। इस मैच में बजरंग ब्लास्टर ने 202 रन का स्कोर खड़ा किया। छह विकेट करवाते हुये आयुष कुमार ने 72 रन 40 गेंद में तीन छक्के 10 चौके लगाये। कृष्णा सक्सेना ने 50 रन 41 गेंद में सात चौकों के साथ जड़े। अभिषेक कश्यप ने 27 रन 13 गेंद में दो छक्के दो चौके लगाये। हिमांशु दो विकेट ओजस दो विकेट लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाजों ने तेजी से छह ओवर में 52 रन बनाये और 18.3 ओवर में खेलते हुये 144 रनों पर सभी विकेट गिर गये। बजरंग ब्लास्टर ने 58 रनों से तीसरा लीग मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द प्लेयर आयुष कुमार घोषित किए गय...