बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। बजरंग दल की ओर से 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शौर्य यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में नैनीताल मार्ग स्थित शिशु मंदिर में बैठ कर संगठन मंत्री देवेंद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं को यात्रा से संबंधित जरूरी जानकारी और निर्देश दिए। विहिप महानगर मंत्री संजय शुक्ला ने बताया कि शौर्य यात्रा विहिप कार्यालय श्रीकृष्ण लीला स्थल से प्रारंभ होकर, डीडीपुरम, बलिदान चौक से, शिवाजी चौक होते हुए, त्रिवटी नाथ मंदिर होते हुए ,सूद धर्मकांटे से होते हुए, पुनः विहिप कार्यालय पर सम्पन्न होगी। बैठक में महानगर संयोजक केवलानंद गौड़, विभाग सहसंयोजक आर्येंद्र चौधरी, निखिल गंगवार, हिमांशु खुलवे, विशाल सिंह, कपिल चंदानी, रोहित भसीन, रवि, दीपू, राज कश्यप, वैभव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...