श्रावस्ती, नवम्बर 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। बजरंग दल व विश्वहिन्दू परिषद की ओर से रविवार को कारसेवकों का बलिदान दिवस मनाया गया। साथ ही कार्रसेवकों को श्रद्धाजलि देकर उनके बलिदान की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल भिनगा में हुआ। शिविर में जिला अस्पताल के चिकित्सकों की देख रेख में बजरंग दल के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में जिला संयोजक राजेश सोनी, जिला सुरक्षा प्रमुख अंशुल कुमार पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार रिजवानी, जिला समरसता प्रमुख हरीश जयसवाल व नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता शामिल रहे। पदाधिकारियों ने रक्तदान कर लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। जिला संयोजक राजेश सोनी ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के इतिहास में 30 अक्टूबर ...