फतेहपुर, जून 26 -- हुसैनगंज। कस्बे के तिवारीपुर चौराहे पर बजरंग दल कार्यकर्ता पंकज चौरसिया को कुछ युवकों ने घेरकर मारपीट की। पंकज ने उससे पांच हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी है, जिस पर पुलिस पांच नामजद सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित पंकज चौरसिया निवासी हुसैनगंज ने आरोप लगाया है कि कस्बे के अर्पित सिंह, अमन सिंह, मोनू चौरसिया, रुद्र सिंह सहित तीन अज्ञात युवकों ने उसे मंगलवार देर शाम तिवारीपुर चौराहे के पास घेर लिया। पहले गाली-गलौज की गई, विरोध करने पर सभी ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान उसके पास मौजूद पांच हजार रुपये छीन लिए गए और आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरो...