आगरा, दिसम्बर 8 -- अमांपुर में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता ने कस्बा के ही एक युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा के शास्त्री नगर निवासी राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ता अंकित पाराशर पुत्र सत्यप्रकाश पाराशर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रविवार की सुबह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी सुभाष नगर निवासी एक युवक दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। उसे घायल कर आरोपी धमकी देकर भाग गया। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...