जौनपुर, दिसम्बर 5 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर पर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। जिसमें लोगों ने बक्शा थाना क्षेत्र के उमरछा गांव में गोशाला निरीक्षण करने गये कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की निंदा की। लोगों ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा के प्रांत मंत्री लालमणि तिवारी ने कहा कि काफी दिन से सूचना मिल रही थी कि कुछ गोशालाओं में गोवंशो की ठीक से देखभाल नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं उमरछा गांव में स्थापित गोशाला में गोवंशों की तस्करी की जानकारी मिली थी। जिसकी सूचना पर कार्यकर्ता वहां पहुंचे थे। जहां कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग किया कि उच्चाधिकारियों से गोशाला की जांच करायी जाए ताकि सही जानकारी मि...