बोकारो, फरवरी 25 -- बोकारो। जय बजरंग फुटबॉल क्लब की ओर से बीआईवी सेक्टर 4 ए मैदान में दोदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 8 मैच खेले गए। समारोह के मुख्य अतिथि बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की श्वेता सिंह व किम्स के महामंत्री संग्राम सिहं ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया। उदघाटन मैच में टाईगर क्लब ने सत्यम क्लब को एक के मुकाबले दो गोल से पराजित किया। दूसरे मैच में पुरूलिया क्लब ने लक्की क्लब सेक्टर 8 को एक के मुकाबले 3 गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। तीसरे मैच में बादशाह क्लब सेक्टर 8 ने चंद्रपुरा क्लब की टीम को टाईब्रेकर के सहारे 3 के मुकाबले 4 गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। चौथे मैच में यूनिक क्लब सेक्टर 3 की टीम ने जोरो न्यू क्ल...