धनबाद, फरवरी 26 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। भारत मंगला आरती समिति के द्वारा सिजुआ दस नंबर स्थित बजरंगबली मंदिर में मंगलवार की रात मंगल पाठ का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण हनुमान चालीसा के साथ साथ भगवान श्रीराम व अन्य देवी देवताओं पर आधारित भजनों को प्रस्तुति किया गया। गायक मणिकांत सहाय ने रामजी की सेना चली श्रीराम जी की सेना चली, कॉलोनी की महिलाओं व पुरुषों ने जमकर नृत्य किया। इसके अलावे मणिकांत सहाय, रिंटू बनर्जी, सोनू चौरसिया, बिक्रम बजरंगी ने भी कई कर्णप्रिय भजनों का प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। नाल पर बिनोद कुमार साव व रवि जायसवाल ने भी अपनी कला प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विश्वविजय सिंह, सरोज सिंह, अर्देन्दू तिवारी, मनोज सिंह, प्रदीप मल्लाह, मयंक राठौड़, रौनक सिंह, सुनील गुप्ता, आंसू सिंह, सन्नी सिंह, आरुषि सिंह, मिल्ली सिंह, उ...