साहिबगंज, मार्च 8 -- बरहेट। विधायक हेमलाल मुर्मू के आवास के पास छोटा तालाब स्थित बजरंजबली मन्दिर की दान पेटी को तोड़कर अज्ञात चोरों ने बीते रात चोरी कर ली है। शनिवार सुबह पंडित दानियल नाथ पांडेय जब मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दान पेटी को तोड़ कर उसमें रखा सारा पैसा चोरी कर लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मदन साह,कृष्णा साह,राजीव साह,प्रेमचंद साह,ललन साह,राजू साह सहित अन्य ने बताया कि इससे 15 दिन पूर्व भी मंदिर का दान पेटी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इससे पूर्व तथा इस बार का मिलाकर लगभग 10-12 हज़ार की चोरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...